Monday, March 2, 2009

लोकसभा चुनावों के लिए पांच फेज में डाले जाएंगे वोट, गिनती 16 मई को

नई दिल्ली।। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव पांच चरणों में होंगे । पहले दौर का चुनाव 16 अप्रैल, दूसरा 23 अप्रैल, 30 अप्रैल, सात मई और आखिरी यानी पांचवें चरण में 13 मई को वोट पड़ेंगे। वोटों की गिनती 16 मई को होगी। जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश। महाराष्ट्र बंगाल में तीन चरणों में और बिहार में चार फेज में वोट डाले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश,असम, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, मणिपुर, उड़ीसा में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। बाकी केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव एक दिन का होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी के नेतृत्व में आयोग नेताओं, गृह सचिव और प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आम चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। 16 अप्रैल को 124, 23 अप्रैल को 141, 30 अप्रैल को 107 सीटों, 7 मई को 85 और 13 मई को 86 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 543 संसदीय सीटों में 522 पर फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। एन.गोपालस्वामी के मुताबिक 543 सीटों में 499 पर चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होगा।

इस साल 2 जून तक लोकसभा का गठन होना था। चुनाव में करीब चालीस लाख सिविल कर्मी और 21 लाख पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। इस बार करीब 71.4 करोड़ लोग इस बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। राजनैतिक पार्टियों में बीजेपी ने चुनाव कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव कार्यक्रम का स्वागत करती है।

Soruce:http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/4211189.cms

No comments: